b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150918-051541_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150918-051545_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150918-051546_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150918-051548_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150918-051550_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150918-051553_1.jpg   एकेएस यूनिवर्सिटी में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया पुराणों में भगवान विश्वकर्मा को सम्पूर्ण विश्व,स्वर्ग एवं धरती का रचनाकार माना जाता है। भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, एडमिनिस्ट्रेटर इंजी आर. के. श्रीवास्तव,डायरेक्टर अवनीश सोनी एवं इंजीनियरिंग फैकल्टीज द्वारा टूल्स और इंन्स्ट्रूमेंट्स की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर छा़त्रों ने उत्साह से सहभागिता निभाई और विश्वकर्मा पूजा के विधान भी समझे।