राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज,सतना में पीजीडीसीए, बीकाॅम एवं बीसीए के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए टीचर्स डे सेलिब्रेट किया । एकेएस वि. वि. के कुलाधिपति बी. पी. सोनी,डायरेक्टर अजय कुमार सोनी, प्राचार्य गौरीशंकर पाण्डेय, विभागाध्यक्ष अंजू ओटवानी, टीचर्स राजेन्द्र त्रिपाठी, अल्का सिंह , अनामिका , ने अपनी गरिमायी उपस्थित से कार्यक्रम को खुशनुमा बनाया।। शिक्षक दिचस पर मां सरस्वती एवं राधकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्र्यापण कर कार्यक्रम की शुरूआत की कार्यक्रम में एकेएस वि. वि. के कुलाधिपति ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की महत्ता पर व्याख्यान दिया। उन्होने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे शिक्षक आपका हमेशा मार्गदर्शन करते है। इन्हे सम्मान दे और ज्ञार्नाजन करें शिक्षक दिवस के मौके पर सभी प्रस्तुतियों को विद्यार्थियों ने खास बनाया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना