b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150828-055135_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150828-055137_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150828-055138_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय सतना में गुरूवार को 3 बजे से परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा ”शिक्षार्थी ड्राइविंग लाइसेंस योजना ” के तहत शिविर का आयोजन किया गया। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के तकरीबन 500 विद्यार्थियों ने सेमिनार में भाग लिया । सेमिनार में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए रिजनल ट्रान्सपोर्ट आॅफीसर वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि वाहन चलाने के दौरान जीवन की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। उन्होने अपने अनुभव विद्यार्थियों से शेयर किए एवं कहा कि लाइसेंस बनवाने के लिए आपको दलालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें । किसी भी तरह की लाइसेंस की परेशानी के लिए आप आरटीओ से सीधे संपर्क कर सकते हैं।इस दौरान एकेएस वि. वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅयरेक्टर अवनीश सोनी ,प्रो. आर. एन. त्रिपाठी के साथ तीरथ पाण्डेय (लाइसेंस शाखा प्रभारी),दर्शना वाकड़े, (सहायक लाइसेंस शाखा कैम्प प्रभारी),रितेश सिंह कुशवाहा(स्मार्ट चिप प्रभारी )उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना