एकेएस विश्वविद्यालय की प्राचीर पर शनिवार को देशभक्ति गीतों की मधुर पाश्र्व धुनों के बीच हजारों विद्यार्थियों की उपस्थित में एकेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी 69 वें आजादी के प्रतीक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत उद्बोधनों के बीच 8ः45 सुबह शान से हमारा धर्म हमारी जान तिरंगा फहराया। स्वतंत्रता प्राप्ति के गौरवपूर्ण क्षणों को समेटे उद्बोधन, शहीदों की स्मृतियों को फिर से जीवंत करनें वाले पलों को , भारतीय वीरांगनाओं ,महिलाओं एवं परिवारों की कुर्बानियों को रेखांकित करते हुए क्षणेंा को उपस्थित जनों नें स्वतंत्रता एवं खुले आसमान की गर्वोक्ति को वि.वि. कें सभागार में वर्णित किया।एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति श्री वी.पी.सोनी एवं प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी के साथ समस्त विभागों के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टीज के साथ छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना