b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150811-043341_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150811-043342_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के छात्रों द्वारा सतना जिले के गांव इटमा में एसआरआई विधि (सिस्टम आॅफ राइस इंटेशिफिकेशन ) से धान के पौधों का रोपण किया गया । गौरतलब है कि एसआरआई विधि में कृषि भूमि में मार्कर द्वारा 25 -25 से. मी. की दूरी पर चिन्हित कर पौधों का रोपण किया जाता है। जिससे उपज में ढाई गुना वृöि होती हैं इस दौरान फैकल्टी धीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं शिवशरण गर्ग द्वारा किसानों को एसआरआई विधि से पौधों के रोपण की जानकारी दी गई । जिसमें कृषक रमेश त्रिपाठी, सुखेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, श्रीनिवास त्रिपाठी, के साथ एकेएस विश्वविद्यालय के छात्र अभिषेक ,समीर, शैारभ, नितिन ,गौरव, मुवीन, राहुल उपस्थित रहे। इसी कड़ी में अन्य छात्र समूह द्वारा सर्व शिक्षा अभियान सब पढ़े सब बढ़े के अंतर्गत शा. प्रा. पाठशाला सितपुरा (उॅचवा टोला) में प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण कार्य किया गया । इस दौरान विद्यार्थियों का दिशा निर्देशन वि. वि. के फैकल्टी डाॅ. डूमर सिंह, शिवशरण गर्ग, एवं पाठशाला के शिक्षक धीरेन्द्र सिंह, विक्रम त्रिपाठी, प्रतिभा पाण्डें, मीना द्विवेदी, व नीशु शर्मा ने किया। छात्र दल में भूपेन्द्र, आशीष, अमरेश, सुमित, संजय, अरूण, अजय, संदीप ने भागीदारी निभाई।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना