एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के सातवे सेमेस्टर में चल रहे रावे प्रोग्राम के अंतर्गत जिला सतना ग्राम नारायणपुर में कृषकों को कृषि कार्य में नीम के वृक्ष के महत्व एवं नीम की पत्तियों व फलों से कीटों का नियंत्रण करनें व नीम की पत्तियों व फलों से जैविक खाद बनाने की विधि की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान कृषक राजेश्वरी, पीडी गर्ग, लल्लू पयासी, एवं डाॅ. डूमर सिंह ने सक्रिय योगदान दिया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना