b2ap3_thumbnail_14k30.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150805-053505_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150805-053505_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के छात्रों द्वारा सातवें सेमेस्टर में चल रहे रावे प्रोग्राम के अंतर्गत ग्राम सितपुरा मंे गाजर घास उन्मूलन की खास विधि बताई गई। इसमें उन्होने किसी रसायन का प्रयोग न करते हुए हाथों से उखाड़ा ही नहीं अपितु गाजर घास को नियंत्रित करने वाले कीट मैक्सिकन बीटल भी छोड़े और उसे एक गठ्ठे में इकट्ठा कर वहीं के किसानों को जैविक खाद बनाने की विधि भी समझाई। कृषक दिवाकर सिंह, धीरेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, भूपेन्द्र पाण्डेय आदि कृषकों ने विधि समझी व सक्रिय योगदान भी दिया। इसमें छात्र भूपेन्द्र सिंह, अमरेश सिंह, अजय सिंह, सुमित, संजय, आशीष, अरुण, संदीप रजक शामिल रहे।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना