एकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् छात्र-छात्राओं द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस. मिश्रा ने छात्रों को सम्बोधित हुए गुरू शिष्य परम्परा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बी.एड. विभाग के फैकल्टीज डाॅ. बी.डी. पटेल, अनिरूद्ध गुप्ता, शिखा त्रिपाठी, नीता सिंह एवं समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहंे।