शनिवार को एकेएस विश्वविद्यालय के प्रांगण में हजारों विद्यार्थियों की उपस्थिति में निन्दा सभा का आयोजन किया गया । सतना जिले को उद्येेलित करने वाले दुष्कर्म के विरोध में मुखर होकर विश्वविद्यालय परिवार ने जैन समाज की नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की विश्वविद्यालय के प्रांगण में विश्वविद्यालय के समस्त पदाधिकारियों, फैकल्टीज एवं हजारों विद्यार्थियों ने इस सभा में भाग लिया। समाज को शर्मसार करने वाली इस घटना की कड़े शब्दों में भत्र्सना करते हुए पीड़ित किशोरी को न्याय दिलाने की आवाज मुखर की गई। सभी ने हाथ उठाकर न्याय दिलाने का समर्थन नाबालिग को दिया समूचे घटनाक्रम में जिस तरह से नाबालिग को ब्लैकमेल किया किया गया और धोखाधड़ी की गई वह निश्चित ही समाज के माथे पर कलंक की तरह है। सतना शहर की बेटी को इन्साफ दिलाने हेतु निन्दा प्रस्ताव भी पास किया गया और इस तरह के घृणित कार्य की भत्र्सना की गई एक स्वर में सभी ने दोषियों को शीघ्र दंडित करने का प्रशासन से अनुरोध किया ।