b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150804-063220_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150804-063223_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150804-063228_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.एस.सी एग्रीकल्चर सातवे सेमेस्टर के 244 छात्रों कों आई.सी.ए.आर (इंडियन काउंसिल आॅफ एग्रीकल्चर रिसर्च )नई दिल्ली द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार रावे (रुरल ंएग्रीकल्चर वर्क एक्सपीरियंस ) ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव योजना के अंतर्गत 6 माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जा रही है । यह 27 जुलाई से प्रारंभ होकर आगामी नवम्बर 2015 तक जारी रहेगा।
अनुभवी किसानों से मिलकर लेंगें जानकारी
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थीयों को 10 -10 के समूहो में अनुभवी एवं विकासशील किसानों के यहां जिले के 24 गांवो नारायणपुर,लोहरौरा, महूरच, बड़खुरा, निपनियां, तिघरा , सहजना, उबरी, भटनवारा, खरबारी ,बड़खेरा, जाखी, बिहरा, सितपुरा, रैगांव, गुड़रू, जिगनहट, अटरा, बाबूपुर, सोहौला, सोहावल, शेरगंज, इटमा, देउरा में कृषि कार्य से संबंधित प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त कर रहे है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को एकेएस वि.श्वविद्यालय के सुयोग्य शिक्षकों द्वारा नियमित मार्गदर्शन मिल रहा है। जो उन्हें कृषि की बारीकियों से अवगत कराते हैं।
जानेंगें डिजास्टर मैनेजमेंट एवं संसाधनों को
ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव हेतु विद्यार्थी किसाानों के साथ रहकर कृषि पöतियों तथा संपूर्ण कृषि एवं ग्रामीण विकास से संबंधित कार्य बुवाई, जुताई, फसल उगाना , किसानों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थित का अवलोकन कर अध्ययन करना ,प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता , कृषि के लिए उपयोग में आने वाले उपकरणों , सिचाई के साधन एवं कृषि के दौरान आने वाली समस्याओं एवं शासन की बेहतर योजनाओं के क्रियान्यवन का अध्ययन करेंगें जिससे विद्यार्थीयों का वास्तविक कृषि ज्ञान एवं संपूर्ण विकास के नए अनुभव प्राप्त होंगें।
ये फैकल्टीज कर रहे हैं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन
विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कृषि विभाग के फैकल्टी डाॅ. डूमर सिंह, ,एस.एस. गर्ग रमा शर्मा ,अभिषेक सिंह, धीरेन्द्र चतुर्वेदी, योगेश तिवारी, अफसारिका खान, निधी खन्ना, संतोष श्रीवास्तव, उमेंश सिंह, शैलेन्द्र उपाध्याय,सुनील केवट कर रहे हैं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना