b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150723-100959_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-14.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150723-101000_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय द्वारा 22 एवं 23 जुलाई को बी. एस. सी एग्रीकल्चर सातवे सेमेस्टर के छात्रों के लिए दो दिवसीय ओरिएण्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे विद्यार्थियों को आई. सी. ए. आर (इंडियन इन्स्टीट्यूट आॅफ एग्रीकल्चर इंन्स्टीट्यूट )नई दिल्ली द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार गामीण कृषि कार्य अनुभव की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई । इस अवसर पर वि. वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को किसानों के साथ रहकर कृषि की वास्तविकता सीखने की दिशा में मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम में एग्राीकल्चर डीन डाॅ. आर.एस पाठक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. नन्दराम , प्रो. त्रिभुवन सिंह , डाॅ. नीरज वर्मा ने छात्रों को गांव में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव से सम्बन्धित नियमों की तथ्यपरक जानकारी दी। कार्यक्रम मे छात्रों को रावे पाठ्यक्रम की जानकारी डाॅ. डूमर सिंह द्वारा दी गई । इस अवसर पर कृषि विभाग के फैकल्टी रमा शर्मा ,अभिषेक सिंह, धीरेन्द्र चतुर्वेदी, योगेश तिवारी, दिनेश किरार,, उपस्थित रहे।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना