b2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150721-042608_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के बाॅयोटेक विभाग एम. एस. सी. बाॅयोटेक्नालाॅजी के विद्यार्थियों का म. प्र. सरकार के प्रतिष्ठित उपक्रम एम. पी. बाॅयोटेक्नालाॅजी काउन्सिल द्वारा 15 दिवसीय ट्रेनिंग एवं स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए चयन कर लिया गया है ।बायोटेक्नोलाॅजी विभाग प्रमुख डाॅ कमलेश चैरे नें बताया कि बायोटेक्नालाॅजी क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों को ध्यान में रखतें हुए भोपाल मेमोरियल हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर , भोपाल में ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसके को-आर्डिनेटर डाॅ. पुनीत गांधी( साइंटिस्ट भोपाल मेमोरियल हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर) है। इस दौरान विद्यार्थी मेडिकल बायोंटेक्नालाॅजी में इम्यूनोलाॅजी , माॅलीक्यूलर डायग्नोस्टिक्स , क्लीनिकल माइक्रोबाॅयोलाॅजी की उन्नत तकनीकें सीखेगें इसके अतिरिक्त देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों के व्याख्यानों से भी छात्र लाभन्वित होंगें। जिससें बायोंटेक्नालाॅजी क्षेत्र में हो रही नवीनतम् रिसर्च एवं जाॅब अवसरों की जानकारी के साथ एडवांस मशीनों पर रियल टाइम पीसीआर , इलेक्ट्राॅन माइक्रोस्कोप ,ऐलीजा रीडर, सेल कल्चर टेक्नालाॅजी, इनवर्टेड माइक्रोस्कोप का तकनीकी अध्ययन करेगें । एकेएस वि.वि. के कुलपति डाॅ. बनिक नें विभाग के छात्रों को टेªनिंग प्रोग्राम में चयनित होने पर बधाई दी है।