आटोमेटेड मशीन से प्रशिक्षित होगें छात्र
एकेएस विश्वविद्यालय के बाॅयोटेक विभाग की सीआईएफ (रिसर्च लेबोरेटरी ) में विगत दिनों सिमाइज कार्पोंरेशन द्वारा निर्मित अत्याधुनिक स्वचलित ( आटोमेटेड ) यूवी स्पेक्ट्रोफोमीटर मशीन का इन्स्टालेशन किया गया। बाॅयोटेक्नालाॅजी के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे शेाध कार्यों मे इस मशीन की बहुत ज्यादा उपयोगिता है।इससे डीएनए प्रोटीन आरएनए एवं विभिन्न बायोमाॅलीक्यूल की प्यूरिटी की एनालिसिस तथा उनका क्वान्टीफिकेशन बहुत ही आसान तरीके से किया जा सकता है। इसके द्वारा दवाइयों एवं उनके इनग्रेडियेंस की भी विस्तार से एनालिसिस हो सकती है।मशीन की मदद् से वैक्टीरियल कल्चरस का आइडेन्टीफिकेशन , एनालिसिस, एंजाइमस् की एक्टीविटी का विस्तृत विश्लेषण भी संभव हो पाता है। इस मशीन के द्वारा विभिन्न कम्पाउंडस की काइनेटिक्स, प्रोटामेट्रिक व स्पेक्ट्रम का अध्ययन तथा विश्लेषण संभव हो पाता है। इस बात की जानकारी बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे ने दी है।