एकेएस यूनिवर्सिटी के माइनिंग विभाग द्वारा एन.एम.डी.सी. दोनीमलाई कर्नाटका में एज्यूकेशन प्रोग्राम के तहत 18 से 20 जून 2015 तक एन.एम.डी.सी. दोनीमलाई कर्नाटक ईकाई मे ब्लास्टिंग पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एनएमडीसी के 25 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सी. ई. किन्डों (एक्ज्क्यूटिव डायरेक्टर )एन.एम.डी.सी. दोनीमलाई द्वारा किया गया । माइनिंग के एज्यूकेशन कार्यक्रम में एकेएसयू का प्रतिनिधित्व माइनिंग डीन डाॅ. जी. के. प्रधान एवं फैकल्टी मनीष अग्रवाल ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर एन. आई. टी. राउरकेला के प्रो. एस जयन्तु एवं गर्वमेंट इंजी काॅलेज, गोवा के खनन विभाग के प्रोफेसर जी. आर. अधिकारी उपस्थित रहे। एज्यूकेशन प्रोग्राम के तकनीकी पाठ्यक्रम के तहत 20 जून को आॅयरन ओर माइन्स में ब्लास्टिंग का सफल आयोजन किया गया । प्रोग्राम की अगली कड़ी में खनन के विभिन्न पहलुओं पर उत्कल एल्यूमिना बाक्साइट संयत्र मे जुलाई 2015 के प्रथम सप्ताह में माइनिंग का एज्यूकेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।

मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय,सतना