एकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक इलेक्ट्रिकल छठवें सेमेस्टर के छात्रों ने 4 जून से 10 जुलाई तक इंडस्ट्रियल आॅटोमेशन ट्रेनिंग क्रिस्प फाउण्डेशन भोपाल में कंट्रोल रिले एण्ड लाॅजिक, इलेक्ट्रिानिक इन्स्ट्रूमेंनटेशन, इलेक्ट्रिक ड्राइव्स, पीएलसी (प्रोग्रामेबल लाॅजिक कंट्रोल ) एवं स्काड प्रोग्रामिंग की ट्रेनिंग विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त कीे इनमें विनय शुक्ला, निधि तिवारी, प्रिया शुक्ला, अतुल शुक्ला , प्रियंका सिंह शामिल है।
एकेएस वि.वि. के छात्र एटीआई कानपुर में हो रहे ट्रेंड
एकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक डिप्लोमा इलेिक्ट्रकल चतुर्थ सेमेस्टर के 30 छात्र 29 से 10 जुलाई तक एसी ड्राइव, डीसी ड्राइव की ट्रेनिंग एटीआई कानपुर ( एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीटयूट् ) में विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त कर रहे है।
मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय, सतना