सतना टीडीएम रहे मुख्य अतिथि, कुलपति डाॅ. बनिक ने की अध्यक्षता
मंगलवार को एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में डिजिटल इंडिया वीक मनाया गया 7 जुलाई को समापन अवसर पर कार्यक्रम के दौरान सभी पहलुओं पर सम्माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन एवं कार्यक्रम के बृहद प्रारुप पर विस्तार से चर्चा की गई।
इन्होने किया संबोधित-बताए डिजिटलाइजेषन के विजन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर टीडीएम सतना गिरिराज सिंह ने करते हुए कहा कि कि डिजिटल इंडिया वर्तमान समय में प्रासंगिक है, अगर दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है तो हमें डिजिटलाइजेशन को स्वीकार करना पडेगा। उन्होंने वि.वि. के डिजिटलाइजेशन का प्रारूप देखा और उसकी तहेदिल से तारीफ की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पी.के. बानिक ने की। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति के इस दौर में हमें तकनीकी रुप से सक्षम होना है और विद्यार्थियों को इसके अनुकूल बनाना है।एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने अपने उद्बोधन में वि.वि. की डिजिटल इंडिया की दिशा में किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि एकेएस वि.वि. को अगस्त तक सम्पूर्ण डिजिटलाइज करना उद्देश्य है। उन्होंने वि.वि. को वेब वीडियो मैनेजमेंट पोर्टल एवं वेब रेडियो पोर्टल लांच करने की घोषणा की जिसमें वेब वीडियो मैनेजमेंट पोर्टल में विद्यार्थियों से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स, पिक्चर्स, वीडियोज एक ही जगह उपलब्ध हो सकेंगे एवं वेब रेडियो पोर्टल में लेक्चर्स और महत्वपूर्ण जानकारियां आडियो फार्मेट में प्राप्त की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि वि.वि. में स्टूडेंट्स एवं फैकल्टीज से संबंधित समस्त जानकारियां डिजिटलाइज्ड की जा रही हैं।
शानदार रहा प्रस्तुतिकरण-प्रो. विजय ने बताए एप्लीकेषन्स
इस अवसर पर डिजिटल इंडिया के एप्लीकेशन का शानदार प्रस्तुतिकरण विजय विश्वकर्मा ने किया। डिजिटल इंडिया की ई-क्रांति के तहत उन्होंने कम्प्यूटर के 9 एप्लीकेशन्स बताये जिनमें डिजिटल लाॅकर की उपयोगिता, ई-हाॅस्पिटल मोबाइल एप्प, माई जीओवी डिस्कशन फोरम, नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात एकेएस यूनिवर्सिटी डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत यूएमआईएस (यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इन्फर्मेशन सिस्टम) के बारे में बताया गया जिसमें स्टूडेंट्स अटेन्डेंस, एग्जाम फार्म भरना, रिजल्ट देखना, एडमिट कार्ड डाउनलोड के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन रमा शुक्ला ने किया।
ये रहे उर्पिस्थत
इस मौके पर एकेएस वि.वि के कुलपति प्रो. पी.के. बानिक, टीडीएम सतना गिरिराज सिंह, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी मंचासीन रहे। सभागार में समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम में उपस्थित जनों का आभार ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय, सतना