b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150703-053356_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150703-053426_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150703-053432_1.jpgएकेएस वि.वि. की परीक्षा प्रणाली का अहम अंग है समय पर पठन पाठन और समय पर परीक्षा परिणाम।इसी कडी में एकेएस वि.वि का बैचलर आॅफ एज्यूकेशन जो एनसीटीई से मान्यता प्राप्त है।1 जुलाई 2014 से प्रारंभ सत्र के परीक्षा परिणाम 30 जून 2015 को घोषित किए गए। 2014-2015 सत्र में बैचलर आॅफ एज्यूकेशन सेमेस्टर वाइज जुलाई सत्र से प्रारम्भ हुआ था। प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी मेरिट के आधार पर चयनित होकर पाठ्यक्रम मे शामिल हुए। इस परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः प्रियदर्शिनी पाण्डेय, सुनीता शर्मा, अवनी कुमार सिंह रहे। वि.वि. के परीक्षा परिणामों में अव्वल आने पर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी बी.एड. विभागाध्यक्ष डाॅ.आर.एस. मिश्रा,परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा के साथ बी.एड. फैकल्टीज नें विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी है। गौरतलब है कि अधिकांश वि.वि. एवं उनसे संबंद्व महाविद्यालयों समय पर परीक्षा होना एवं समय पर परिणाम अनिश्चितता की स्थिति में रहते हैं जबकि एकेएस वि.वि. नें नियत तिथि तीस जून 2015 को परीक्षा परिणाम घोषित करके छात्रों के हित में कार्य किया है। 2015-2016 एनसीटीई द्वारा बी.एड. पाठ्यक्रम दो वर्ष का कर दिया गया है और जिसमे छात्रों के समयबद्व परीक्षा परिणाम देने के लिए वि.वि. प्रबंधन कृतसंकल्पित है। परीक्षा परिणामों के समयबद्व होने से विद्यार्थियों मे हर्ष व्याप्त है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना