राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रर्दशन करते हुए प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया है। इनमें प्रथम स्थान पर नेहा सोनी, द्वितीय पूनम सिंह, तृतीय रोहित शुक्ला, रहे एवं आरजीपीवी बैच टापर्स मे प्रथम संजय शुक्ला ग्रेड, द्वितीय दुर्गा गुप्ता ग्रेड, तृतीय नेहा सोनी ने ग्रेड प्राप्त किया । छात्रो का यह प्रर्दशन संस्थान की उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता को प्रदर्शित करता है। इसी कड़ी में फार्मेसी के 10 छात्रों ने आनर्स डिग्री प्राप्त की है। छात्रों की इस उपलब्धि पर फार्मेसी प्राचार्य प्रो. सूर्य प्रकाश गुप्ता एवं प्रबंधन ने मेधावी एवं संस्थान का नाम रोशन करने वाले छात्रों एवं कर्मठ प्राध्यापकों को बधाई दी है।
1.नेहा सोनी
2.संजय शुक्ला
3.दुर्गा गुप्ता की फोटो है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना