b2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150626-055128_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय में छात्रों के उत्तरोतर विकास के लिए वि. वि में स्थापित लाईब्रेरी को हाईटेक करने के लिए डेलनेट (डेवलपिंग लाइब्रेरी नेटवर्क )की सदस्यता ली गई है। इस बात की जानकारी देते हुए लाईब्रेरी विभागाध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने बताया कि लाईब्रेरी के हाईटेक होने का लाभ विद्यार्थियों के साथ - साथ फैकल्टी मेम्बर्स को भी मिलेगा। इसके माध्यम से छात्र ई- बुक , आर्टिकल आईएलएल (इन्टर लाइब्रेरी लोन) की तरह प्राप्त कर सकते है। डेलनेट से विद्यार्थी एवं रिसर्च स्काॅलर अपने शोधकार्य को आसानी से करने के साथ अपने रिसर्च वर्क को बेहतरीन गति प्रदान कर सकते है। साथ ही छात्र ई- जर्नल्स, ई- बुक , मल्टीमीडिया डाटाबेस, थिसिस, डिर्जटेसन, डिजिटल लाइब्रेरी, एक्सेस कर सकते है। इसी कडी़ मे वि. वि. ने इन्फ्लिबनेट सेंटर (इनफार्मेशन लाइब्रेरी नेटवर्क) के साथ एम. ओ. यू पर हस्ताक्षर किए है। जिससे विद्यार्थी और फैकल्टी ई- बुक प्राप्त कर सकतें हैं वि. वि. के विद्यार्थी सुविधा का अधिकतम् लाभ ले रहे है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना