b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150626-050840_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150626-050842_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग संकाय विद्यार्थी ट्रेनिंग के लिए साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमि. कार्यालय बिलासपुर में पै्रक्टिकल अध्ययन प्राप्त कर रहे हैं। विद्यार्थियों का प्रशिक्षण 28 दिवसीय है। विद्यार्थी जे एण्ड के, बैकुण्ठपुर, चिरमिरी, जोहिला, कोरबा, सोहागपुर, बिलासपुर छत्तीसगढ़ में प्रेक्टिकल ट्रेनिंग करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए एकेएसयू के माइनिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि विद्यार्थी एसईसीएल की खदान एवं इकाइयों मे कार्य करेंगे।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना