b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150622-054959_1.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय में मध्यप्रदेश वाटर सेक्टर रिस्ट्रक्चरिंग वल्र्ड बैंक के प्रोजेक्ट के तहत जल उपभोक्ता संथा के द्वारा किसानों को जागरुक करने के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वाटर एण्ड लैंड मैनेजमेंट भोपाल के मास्टर ट्रेनर ज्ञान मिश्रा एवं कृषि विशेषज्ञ रघुवीर अहिरवार ने किसानों को नहरों के रखरखाव, प्रक्षेत्र के अवलोकन एवं समस्याओं के निराकरण संबंधी विस्तृत तकनीकी जानकारियां दीं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 10 टीसी मेंबर्स एवं आसपास के क्षेत्रीय किसानों के अलावा सब इंजीनियर्स की टीम ने हिस्सा लिया।

मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय, सतना