b2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150619-062403_1.jpgजिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय में प्रभारी कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर , एस.डी.एम., नगर निगम आयुक्त, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की उपस्थिति में एकेएस वि. वि. के फैकेल्टी डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने सारगर्भित एवं वर्तमान मे प्रासांगिक औद्यौगिक प्रदूषण का पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ पर प्रभाव विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होने प्रदूषण के विभिन्न कारको का जिक्र किया एवं उनसे होने वाली बीमारियों पर चर्चा , निदान एवं ठोस अपशिष्ट प्रदूषण के प्रबंधन एवं ई- वेस्ट पर भी बात की एकेएस वि. वि. की सामाजिक अवधारणओं पर भी उन्होने प्रकाश डाला।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना