b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150619-061144_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150619-061145_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक. एग्रीकल्चर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र झारखंड एग्रीकल्चर मशीनरी टेªनिंग एण्ड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट राॅची में एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। प्रशिक्षण कि दौरान विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की तकनीक,े एवं मशीनरी जो कि कृषि कार्य में उपयोग होती है। जैसे कि मृदा एवं जल संरक्षण , बुवाई ,पौध संरक्षण एवं कटाई से जुड़ी हुई तकनीको का ज्ञान अर्जित करेगें साथ ही कृषि अभियांात्रिकीय के क्षेत्र में चल रही नवाचार तथा भविष्य में आने वाली चुनौतियों के बारे में अध्ययन करेगें एवं इनका समाधान खोजने कि कोशिश करेंगें।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना