एकेएस विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के फैकल्टी निलाद्री शेखर राॅय एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के अशुतोष दुबे ने विवेकानंद विश्वविद्यालय , राजस्थान में आई. आई. टी. मुम्बई के संयुक्त तत्त्वावधान में पर्यावरणीय अध्ययन विषय पर 2 जून से 12जून तक आयोजित बारह दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वायु प्रदूषण , खाद्य संसाधन , पर्यावरण एवं समाज , अपशिष्ट प्रबंधन , जल प्रदूषण , ऊर्जा संसाधन , पर्यावरण अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी संधारणीय विकास एवं पर्यावरण से संबधित विभिन्न विषयों पर देश के विभिन्न वि.वि. से उपस्थित पर्यावरणविद् एवं इंजीनियर्स ने व्याख्यान दिए एवं पर्यावरण प्रदूषण का मानव जीवन एवं समाज पर बढ़ते दुष्प्रभाव एवं उसके निवारण पर चर्चा की गई।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना