b2ap3_thumbnail_unnamed-11_20150609-093749_1.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने इण्डिया इन्टरनेशनल सेन्टर नई दिल्ली में ”सेन्टर फार फ्लाई ऐश रिसर्च एण्ड मैनेजमेंट” (सी.फार्म) नई दिल्ली द्वारा आयोजित सेमिनार में माइनिंग डीन प्रो. (डाॅ.) जी.के. प्रधान के नेतृत्व में चल रहे विभिन्न रिसर्च कार्यों जैसे वटीवर ग्रास का विभिन्न माइनिंग क्षेत्रों एवं ढलान वाले क्षेत्रों में रोपण एवं उसमें विभिन्न मात्रा में फ्लाई ऐश का उपयोग मृदा में पोषक तत्वों के रूप में और मृदा गुणवत्ता सुधार, अपरदन एवं क्षरण को कम कर स्थायित्व प्रदान करने, एवं वि.वि. में संचालित डिप्लोमा एवं बी.टेक माइनिंग, सीमेन्ट, सिविल, पर्यावरण विभाग, एग्रीकल्चर साइन्स एवं टेक्नाॅलाॅजी विभाग के छात्रों को फ्लाई ऐश का विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग जैसे सीमेन्ट मैन्युफैक्चरिंग, माइन फिलिंग एवं रीम्लेमेशन ब्रिक्स निर्माण एवं खेतों मंे विभिन्न मात्रा मंे फ्लाई ऐश के उपयोग पर रिसर्च एवं डेवलपमेन्ट पर अपना प्रेजेन्टेशन दिया।
विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून के अवसर पर डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने क्लाइमेट चेन्ज रिसर्च इन्स्टीट्यूट (सीसीआरई) नई दिल्ली द्वारा आयोजित ईसीसी लेक्चर सीरिज एवं सेमिनार आन कार्बन डाई आक्साइड सबस्ट्रेक्शन एवं क्लाईमेट चेन्ज मंे शिरकत की एवं अपना प्रेजेन्टेशन दिया, इस सेमिनार में प्रो. जी.डी. शर्मा पूर्व सचिव यूजीसी, प्रो. जावेद अहमद डीन जामिया हमदर्द वि.वि., प्रो. देसाई जेएनयू, डाॅ. मालती गोयल लार्नर एडवाइजर एवं इमरिटस साइन्टिस्ट एमएसटी देलही प्रो. वी.एस. वर्मा, प्रो. एस अहमद उपस्थित रहे।