b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150608-050127_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150608-050129_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150608-050130_1.jpgबैंकिंग क्षेत्र के अग्रणी बैंक इलाहाबाद बैंक द्वारा वृहद ऋण योजना के अंतर्गत एकेएस विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इलाहाबाद बैंक के मार्केटिंग मैनेजर अंकित ंिसंह ने छात्र -छात्राओं को एज्यूकेशन लोन संबधी स्कीम ,ब्याज दर ,लोन पर मिलने वाली छूट संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करायी । इलाहाबाद बैंक द्वारा वृहद ऋण योजना कैम्प विद्यार्थियों हेतु अनवरत् 5 जून से 5 जुलाई तक रहेगी। इलाहाबाद बैंक के जोनल हेड एन.पी.एस अहलूवालिया ने इस हेतु अनुमति प्रदान करते हुए विद्यर्थियों को कैम्प का अधिकतम् लाभ लेने कि अपील की है।

मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय, सतना