सोमवार को प्रातः 6 बजे कलेक्टर संतोष मिश्र के मार्गदर्शन एवं जन अभियान परिषद के तत्वावधान में एकेएस विश्वविद्यालय ने नदी पुनर्जीवन एवं संरक्षण अभियान मे अपनी सशक्त भागीदारी निभाई। गौरतलब है कि सतना नदी मे जलकुंभी की विशाल मात्रा इकट्ठा है, जो जल संरक्षण में बाधा के रूप में कार्य कर रही है। जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा मे जन अभियान परिषद के समन्वयक श्री पाठक के आव्हान पर एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ,डाॅ. जी. एस पाण्डे, राजेन्द्र त्रिपाठी, अपूर्व सोनी , डाॅ. कौशिक मुखर्जी, अविनाश मिश्रा, ने 1 जून से प्रारंभ किए गए सफाई अभियान मे सक्रिय सहभागिता दर्ज करायी । इस दिशा में बात करते हुए वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एव प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ं ने बताया कि एकेएस के पास ऐसी फैकल्टीज का समूह है जो वाटर रिचार्ज एवं वाटर हार्वेस्टिंग में महारत रखते है और इन्ही विशेषज्ञों के सहयोग से नदी पुनर्जीवन के कार्य में विश्वविद्यालय सक्रिय भूमिका का निर्वाह करेगा । उल्लेखनीय हैकि एकेएस वि. वि. अपने विद्यार्थियों को भी जन अभियान से जोड़ेगा एवं उपलब्ध मशीनरी का उपयोग करके सतना नदी के कायाकल्प की दिशा मे किए जा रहे प्रयासों में राष्ट्रीय सेवा योजना के 100 विद्यार्थियों के साथ सक्रिय सहभागिता भी निभाएगा।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना