b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150523-104059_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150523-104103_1.jpgबैठक में लिए गए कई अहम निर्णय
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी,सतना की चतुर्थ गवर्निग बाॅडी की मीटिंग भेापाल में 10 मई को अहम फैसलों के साथ सम्पन्न हुई । गवर्निग बाॅडी मीटिंग में म.प्र.शासन के प्रतिनिधि डाॅ.एस.डी.सिंह, राज्यपाल के तीन प्रतिनिधि डाॅ. हितेन्द्र शाह, डाॅ.नविता श्रीवास्तव, नरेन्द्र सोनी के साथ एकेएस वि.वि. की ओर से वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी. सोनी, प्रभारी कुलपति डाॅ. आर.एस.़ित्रपाठी, सदस्य आर.के.मोदी, कैलाश मिश्रा, विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ शेखर मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव गवर्निग बाॅडी की बैठक में उपस्थित रहे। एकेएस यूनिवर्सिटी की गवर्निग बाॅडी मीटिंग में कई विकासोन्मुखी लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय जिसमें 2015-2016 सत्र में नए जाॅब ओरिएन्टेड कोर्सेस जैसे बी.लिब, बी.काॅम आनर्स, बैंकिग एण्ड इंश्योरंेस, बी.बी.ए रिटेल मैनेजमेंट, एमबीए इन रुरल मैनेजमेंट, बीएससी कम्प्यूटर साइंस जैसे रोजगारोन्मुखी कोर्स प्रारंभ करने.का निर्णय लिया गया । चतुर्थ गवर्निग बाॅडी की मीटिंग के दौरान वि.वि. में ‘‘रिसर्च सेंटर फाॅर टेªडिसनल नाॅलेज‘‘ प्रारंभ करने की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई। 2015-2016 सत्र से कुछ चुनिंदा पाठ्यक्रमों मे यूजीसी द्वारा प्रस्तावित ‘‘च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम‘‘लागू करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। गौरतलब है कि सीबीसीएस सिस्टम पश्चिमी देशों एवं अमेरिका में शिक्षा प्रणाली का अहम हिस्सा है। विद्यार्थियों के हित में यह सिस्टम काफी प्रभावी रुप से कार्य करेगा जिससे विद्यार्थी विदेशों में आगे का अध्ययन एवं रिसर्च कर सकेंगें और उन्हें जाॅब प्राप्त करने में भी सुगमता रहेगी।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना