b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150520-041131_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150520-041135_1.jpgविद्यार्थी करेंगें पै्रक्टिकल ट्रेनिंग
एकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग डीन डाॅ. जी.के.प्रधान एवं फैकल्टी मनीस अग्रवाल ने बालाघाट स्थित भारत सरकार के ओपेन माइनिंग मलाजखन्ड काॅपर प्रोजेक्ट की विजिट की।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रोजेक्ट अधिकारियों से विद्यार्थियों के ट्रेनिंग प्रोग्राम ,रिसर्च वर्क एवं प्रोजेक्ट वर्क के लिए चर्चा की साथ ही ब्लास्टिंग एवं उत्खनन से संबंधित अनुभव भी साझा किए। गौरतलब है कि एकेएसयू के विद्यार्थी हिन्दुस्तान काॅपर माइन्स में प्रैक्टिकल टेªनिंग भी प्राप्त करेंगे और यह उनके कॅरियर के लिहाज से काॅॅफी अहम होगा।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना