बीटेक बायोटेक,बीएससी आनर्स ,एमएससी बायोटेक के छात्र रहे शामिल
माथे पर चंदन का टीका लगाकर पुष्प दल की पंखुड़ियां बिखेरते हुए जूनियर्स ने सीनियर्स का तहेदिल से स्वागत किया विश्वविद्यालय के वरिष्ठ् जनों के आर्शीवचन मिले, जूनियर्स को सीनियर्स का भाव मिला और जूनियर्स ने तहेदिल से फेयरवेल पार्टी मे अपना सारा सम्मान और सीनियर्स के प्रति अपना लगाव उड़ेल दिया ये पल कभी भावुक तो कभी खुशगवार रहे । मौका था एकेएस यूूनिवर्सिटी, के बायोटेक विभाग मे बीटेक बायोटेक, बीएसी बायोटेक आनर्स, एवं एमएससी बायोटेक के सीनियर छात्रों के फेयरवेल का । कॅरियर में मंजिल पर पहंचने की ख्वाहिश आंखों मे लिए सीनियर्स अपने जूनियर्स के साथ फेयरवेल पार्टी का लुत्फ उठाते रहे । रंगीन लिबास मे सजे स्टूडेन्ट संगीत की लहरियों पर सवार होकर बादल पे पांव है गीत के साथ कार्यक्रम की चहल-पहल मे शामिल रहे । संगीत की मधुरिमां के बीच गंूजा प्रिया का गाया कजरा मोहब्बत वाला गीत ने माहौल को और खुशनुमा कर दिया । उम्मीदों की किरणों के साथ ‘‘आशाएं‘‘ गुंजायमान हुआ म्यूजिकल चेयर एवं जेम्स गेम मे मस्ती दिखी तो नियोगी की कविता ने हकीकत् बयां की रूके हुई वक्त पर दो पल का ख्वाबों का कारवां गीत प्रिया ने गुनगुनाया ,क्वैश्चन राउण्ड मे स्किल्स का पैमाना तय हुआ तो आश्चर्यचकित करते हुए सरप्राइज पोयम को स्वरबö किया गया। पूरे कार्यक्रम की सरिता को अपनी वाकपटुता और मधुरता से अंजाम की ओर एंकर्स विजय और अक्षिता ले गए। पल पल बदलते मौसम की तरह बायोंटेक का फेयरवेल उपस्थित जनों के चेहरे पर विविध रंगों मे उभरता बारिश की फुहारों के बीच यादगार रहा।
ये रहे पार्टी की शान
फेयरवेल पार्टी के दौरान दमक रहे चेहरों के बीच कुछ पर बार-बार नजर टिक जा रही थी इन्ही मे से जो खास बने उनमे मिस पाॅपुलर दीपाली, मिस्टर पाॅपुलर मोहित ,मिस फेयरवेल रितू ,मिस्टर फेयरवेल शौौरभ खास रहे। ये चेहरे तालियों की करतल ध्वनि के बीच सिर पर क्राउन सजाए फेयरवेल पार्टी की शान बढ़ाते रहे।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना