विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग,सिक्सथ सेमेस्टर के 30 छात्रो की तीन दिवसीय ट्रेनिंग मध्यप्रदेश रोड डेव्लपमेंट अथाॅरिटी पन्ना मे हुई । इस दौरान उन्होने सर्वेयिंग, मटेरियल टेस्टिंग , कंस्ट्रक्शन आॅफ रोड एवं एस्टीमेशन के बारे में फैकल्टी आलोक राठौर, अंकिता सिन्हा एवं श्रुति श्रीवास्तव के मार्गदशन में तकनीकी ज्ञान अर्जित किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना