b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150427-055717_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150427-055719_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय में इन्वायर्नमेंट सांइस विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वल्र्ड अर्थ डे के अवसर पर सेव अर्थ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.महेन्द्र तिवारी ने कहा कि हमारी बुरी आदतों की वजह से पृथ्वी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। समय रहते हम सब को पृथ्वी के प्रति संवेदनशील और सचेत रहना पड़ेगा। पानी के मिस यूज से बचे अपने आस पास ग्रीन प्लांट्स लगाए। प्लास्टिक का इस्तेमाल बन्द कर दें। ताकि पृथ्वी को समय रहते बचाया जा सकें। ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कि धरती माँ के प्रति अपना फर्ज निभाये और उसे हर तरह से बचाने की कोशिश करें। इस अवसर पर फैकल्टी सुमन पटेल, निलाद्री शेखर राय, भूपेन्द्र सिंह, डाॅ0 डूमर सिंह एंव छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना