b2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150423-065048_1.jpgइस बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने बताया 22 अप्रैल को आयोजित एफसीएस सॅाफ्टवेयर नोयडा के कैम्पस ड्राइव में एकेएसयू ,आर.जी.आई के बीसीए, बी.एस.सी. आई.टी. एम.सी.ए के 100 विद्यार्थियों ने सहभागिता दी। कम्पनी के अधिकारियों द्वारा 13 छात्रों का चयन किया गया। प्रतिकुलपति डाॅ0 हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कैम्पस ड्राइव में सफलता पर बधाई दी है। भविष्य मंे भी उत्कृष्ट कम्पनियों के कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किये जायेंगे। अप्रैल में दो कम्पनियों के कैम्पस आयोजित होने तय हैं।25 अप्रैल को टीसीएस कम्पनी मुम्बई के कैम्पस में बीसीए, बी.एससी. आईटी एवं एमसीए के छात्र षामिल होंगे और 29 अप्रैल को श्रीराम वैल्यू चेन्नई का ओपेन कैम्पस ड्राइव नियत है जिसमें बीई तथा एमबीए कैंडीडेट्स षामिल होंगे।


मीडिया विभाग
एकेएस विसविद्यालय, सतना