b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150415-050551_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150415-050552_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150415-050554_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150415-050556_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150415-050559_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, हार्टीकल्चर विभाग के फैकल्टी अभिषेक सिंह एवं फैकल्टी मनीष अग्रवाल ने इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है, यह कार्य एकेएसयू के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग और एग्रीकल्चर विभाग के संयुक्त प्रयासों से पूर्ण हुआ है। इस रिसर्च प्रोजेक्ट के लिये 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक एकेएस की टीम ने उड़ीसा के उत्कल एलुमिना बाक्साइड माइन्स की विजिट की। इसके पूर्व भी एनएमडीसी पन्ना और उत्कल एलुमिना में यह प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक संचालित किया जा चुका है।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना