b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150407-091133_1.jpgविश्वविद्यालय प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीटीई एवं म.प्र. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा का आयोजन एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। जिसके फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2015 है एवं प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 अप्रैल 2015 नियत की गई है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट ंोनदपअमतेपजलण्ंबण्पद मे अथवा एम.पी आॅनलाइन की वेबसाइट से विश्वविद्यालय सेक्शन में एकेएस विश्वविद्यालय चुनकर सीधे प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन फार्म भर सकते है। पात्र अभ्यर्थी को सीटों का आवंटन एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा ही किया जाएगा। गौरतलब है कि वि.वि के बी.एड विभाग का यह दूसरा बैच होंगा 2015-2016 सत्र के लिए बी.एड का पाठ्यक्रम एनसीटीई द्वारा दो वर्षीय निर्धारित किया गया है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना