एकेएस के कामर्स विभाग में शनिवार को नाॅन फायर कुकिंग एक्टिविटी में विद्यार्थियों ने कौशल दिखाया।एक्स्ट्रा करीक्यूलर एक्टिविटी में विद्यार्थियों ने लजीज फ्रूट चाट, ट्रिप टू गोवा,सैण्डविच इत्यादि डिसेस बनाए। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी शानू सिंह ने किया।
एकेएस के समाजकार्य में गेस्ट लेक्चर
एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग में जयप्रकाश सिंह पूर्व संयुक्त आयुक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों मे चल रही परियोजनाओं, एम.एस. डब्ल्यू संकाय में जाॅब आॅर्पाच्यूनिटी , इन्टरव्यू स्किल्स, पर्सनल डेव्हल्पमेंट पर व्याख्यान दिय
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना