मैनेजमेंट संकाय के छात्र 16 से 20 मार्च तक बाम्बे स्टाॅक एक्सचेंज एवं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज की एज्यूकेशनल विजिट के दौरान बीएसई के फाइनेंसियल मार्केट , शेयर मार्केट, मे आॅनलाइन ट्रेडिंग सिस्टम, प्राइज के घटने-बढ़ने ,आर्डर प्लेस करने की प्रक्रिया के बारे मे अघ्ययन करेगें तत्पश्चात नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज विजिट पर छात्र डेरिवेटिव मार्केटिंग के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त करेगें। विजिट मे फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, प्रमोद द्विवेदी, श्वेता सिंह, साधना शुक्ला रहेगें।

 


“टीचिंग एसोसिएट् ने किया गेट क्वालीफाय“

वि.वि के सिविल इंजीनियरिंग ब्रान्च के फैकल्टी संतोष मंघनानी ने गेट - 2015 क्वालीफाय कर 6195 वीं रैंक प्राप्त की है। उनकी उपलब्धि पर वि.वि प्रबंधन ने बधाई दी है।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना