एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में हिन्दू उत्सव समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली शुभकामना यात्रा हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वि.वि. के समस्त संकाय के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए समिति के संयोजक संजय गुप्ता ने बताया कि हिन्दू नववर्ष की अवधारणा क्या है। इस मौके पर वि.वि. के ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डायरेक्टर अमित सोनी एवं रावेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि समाज में हिन्दू संस्कृति की रक्षा एवं देशभक्ति के भाव जगाने हेतु यह आयोजन पतिवर्ष धूमधाम से आयोजित किया जाता है।
एकेएसयू के‘‘बी.काॅम सीएसपी के छात्रों की आॅडिट टेªनिंग’’
एकेएसयू के बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी एवं सीएसपी के छात्र-छात्राऐें महाराष्ट्र में संदीप जोटवानी एंड सारडा एशोसिऐशन के मार्गदर्शन में ‘‘यवतमाल अर्बन कोआॅपरेटिव बैंक की रिजनल ब्रान्च’’ में काॅन्क्यूरेन्ट आॅडिट टेªनिंग प्राप्त की। टेªनिंग के दौरान विद्यार्थीयों ने डेटा इन्ट्री, रेवेन्यू मैचिंग, माइग्रेशन आडिट काॅन्क्यूरेन्ट आॅडिट टेªनिंग का गहन अध्ययन किया एवं इसमें राजदीप, विकास,अमन खान ,अर्पित, सुमन्त, आशीष, शुभांकर, शुभम, ऋषभ है। कोर्स के संयोजक विपुल शर्मा ने बताया कि अगले चरण मे विद्यार्थी पटना ,रायपुर एवं रीवा में भी टेªनिंग प्रप्त करेगें ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना