एकेएस विश्वविद्यालय के फिजिक्स फैकल्टी डाॅ. नीलेश राय ने म.प्र. काउंसिल आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी विज्ञान भवन भोपाल में 27 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय तीसवीं म.प्र. यंग साइंटिस्ट कांग्रेस में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने फिजिकल साइंस विषय पर रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया। उन्होंने ‘‘आयन ट्रांसपोर्ट स्टडीज आॅन नैनो कम्पोजिट पोलिमर जेल इलेक्ट्रोलाइट एण्ड देयर नेनो फाइबर फार आयनिक डिवाइसेस’’ शीर्षक पर रिसर्च पेपर प्रेजेंट किया। इस प्रेजेंटेशन के आधार पर डाॅ. नीलेश को दो वर्ष के लिये किसी भी नेशनल रिसर्च लेबोरेटरी में रिसर्च वर्क करने के लिये फैलोशिप भी प्रदान की गई।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना