b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150309-103034_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150309-103041_1.jpgb2ap3_thumbnail_14k29_20150309-103038_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150309-103035_1.jpgविश्वविद्यालय के सभागार मे ट्रेनिंग-प्लेसमेंट और कम्प्यूटर सांइस डिपार्टमेंट की तरफ से “बिल्डिंग एक्सीलेंस इन टेक्निकल एज्यूकेशन सिस्टम” विषय पर निटर, भोपाल के स्पीकर डाॅ. अतुल मिश्रा ने उपस्थित फैकल्टीज एवं विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एन्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट, एज्यूकेशन सिस्टम, जाॅब प्लेसमेंट, जीडीपी एनालिसिस् और ”ग्लोबल एक्सपोजर आॅफ इंडिया“ विषय पर विस्तृत जानकारी दी ।


एकेएसयू में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

एकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा ”अंतराष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर “एम्पावरिंग वुमन, एम्पावरिंग हृयुमेनिटी पिक्चर इट” थीम पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा.ॅ आर. एस. मिश्रा ने महिलाओं से अपनी शक्ति को पहचानकर आगे बढ़ने एवं उनके उत्थान एवं समस्याओं पर चर्चा की ।

 

 

 

 

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना