एकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा‘‘ स्कोप एण्ड पोटेन्सियल आॅफ्टर फार्मेसी पोटेन्सियल‘‘ - गैलेक्सी आॅव जाॅब अर्पाच्यूनिटीज एण्ड कॅरियर विषय पर एक दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन 28 फरवरी 2015 को तय किया गया है। फार्मेसी विभाग प्रमुख सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम एपीटीआई (एसोशिएशन आॅव टीचर्स अॅाव इंडिया )एम.पी स्टेट ब्रांच के सहयोग सेे आयोजित फ्है।कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता एपीटीआई इंडिया के प्रेसीडेंट डाॅ. एम.डी. बुरंाडे होंगें। अन्य वक्ताओं मे इंडस्ट्रियलिस्ट रवीन्द्र बी जोशी, एवं अमर पारगे होगें।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना