b2ap3_thumbnail_unnamed-10_20150220-044422_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय, सतना हैन्डस यूजेज आॅफ अल्टरनेट फ्यूल्स एंड राॅ मटेरियल इन सीमेंट इन्डस्ट्री’’ पर ‘‘होटल ली मेरेडियन, नई दिल्ली’’ में 19 एवं 20 फरवरी को सैकन्ड इंटरनेशनल काॅफ्रेन्स है। इस कान्फ्रेन्स में एकेएस विश्वविद्यालय, के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी डीन डाॅ. जी.सी. मिश्रा पेपर प्रेजेन्ट करेगें।


‘‘बी.काॅम सीएसपी के छात्रों की आॅडिट टेªनिंग’’

एकेएसयू के बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राऐें संदीप जोटवानी एंड सारडा एशोसिऐशन के मार्गदर्शन में ‘‘यवतमाल अर्बन कोआॅपरेटिव बैंक, महाराष्ट्र की रिजनल ब्रान्च’’ में 18 फरवरी से 04 मार्च तक काॅन्क्यूरेन्ट आॅडिट टेªनिंग में भाग लेगें। स्टूडेन्टस आराधना, दीक्षा, शैलजा, पलक, राममिलन, शाहिन, राजा भइया, रेनू, विवेक एवं सतीश इसमे भाग लेंगें। टेªनिंग के दौरान विद्यार्थी यवतमाल बैंक की 84 बैंकों की आॅडिट टेªनिंग करेगें। ये टेªनिंग दिल्ली, रीवा एवं सतना में भी आयोजित होगी। इस की जानकारी एसि. प्रो. विपुल शर्मा ने दी है।


मीडिया विभाग