एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक माइनिंग के 20 छात्र 13 से 17 फरवरी तक हट्टी गोल्ड माइन्स कं. लि. की टेक्निकल विजिट पर जायेंगे। यहां पर छात्र सोने के उत्पादन की मार्डन टेक्नाॅलाजी, कैमिकल प्रोसेस एवं माइन्स से मलवे के रूप में निकलने वाले सोने को किस तरह परिष्करण एवं 24 कैरेट गोल्ड में परिवर्तन करने की प्रक्रिया के बारे में जानेगें। इसी कड़ी मे विद्यार्थी राज श्री सीमेण्ट लाइम स्टोन माइन्स मे जियोलाॅजिकल स्ट्रक्चर, स्टैटिग्राफी, माइनिंग एक्टीविटी ,प्रोसेसिंग आॅफ लाइम स्टोन इन सीमेण्ट प्लाण्ट के बारे मे भी तकनीकी अध्ययन करेंगें विद्यार्थियों का मार्गदर्शन डाॅ. बी.के. मिश्रा करेंगे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना