b2ap3_thumbnail_unnamed_20150218-082603_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150218-082605_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150218-082607_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150218-082608_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर अमित सोनी एवं अतिथियों ने माॅ वीझाावादिनी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया तत्पश्चात बी.एड. विभागाध्यक्ष डाॅ. मिश्रा ने कवि हरिवंशराय बच्चन की पक्तिंयाॅ-कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती----- से कार्यक्रम की तारतम्यता को आगे बढाया।
ये प्रतिस्पधाऐं हुई सम्पन्न
प्रतिस्पर्धाओं में बी.एड विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपने कौशल का भरपूर प्रदर्शन किया । प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, गोला फेंक, क्रासलेग, सुईधागा दौड़, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, बैडमिन्टन, क्रिकेट में सहभागिता दर्ज की। खेल स्पर्धा में विद्यार्थियों ने शतरंज, कैरम, व्यंजन, सलाद सजावट, कलश सजावट एवं आर्ट क्राफ्ट प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा से उपस्थित जनो को रुबरु कराया।
ये रहे उपस्थित
शारीरिक एवं बौद्धिक प्रतिस्पर्धाओं मे विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन डायरेक्टर अमित सोनी ,डाॅ. आर.एस.मिश्रा ,प्रो.असलम सईद ,डाॅ धीरेन्द्र ओझा, एवं शिक्षा विभाग के फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राओं ने किया ।
शनिवार को आगे बढेगा कारवाॅ-होंगी फायनल्स में भिडन्त
शुक्रवार को फायनल्स खेले जाऐंगें और विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना