मधुमख्खी पालन व्यवसाय से किसान होंगें लाभान्वित
एकेएस वि.वि. के कृषि अनुसंधान प्रक्षेत्र मे एग्रीकल्चर विभाग द्वारा मधुमख्खी पालन प्रारंभ किया गया है जिसे एक जनवरी 2015 को ही प्रारंभ किया गया है और अल्प समय मे ही 20 कि.ग्रा. शहद का उत्पादन किया गया है। एकेएस वि.वि. के सेन्टर आॅफ एक्सीलेन्स मे एपीकल्चर मे कार्य कर रहे एसोसिएट प्रो. दिनेश किरार एवं अतुल कुमार ने बताया कि अध्ययन रत विद्यार्थियों के सहयोग से बुधवार को 20 कि.ग्रा. शुद्व शहद छत्तों से निकाला गया है जो वि.वि. मे बिक्री हेतु उपलब्ध है।इसे वि.वि. के एग्रीकल्चर विभाग से प्राप्त किया जा सकता है।एपीकल्चर व्यवसाय से जहाॅ विद्यार्थी परिचित हो रहे है वहीं विंध्य के किसानों को भी जागरुक किया जाएगा और व्यवसाय हेतु प्रेरित किया जाएगा।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना