सतना। निरंतर हो रहे परिवर्तनो पर पैनी निगाह रखते हुए एकेएस यूनिवर्सिटी, के विद्यार्थी नवीन अवधारणाओं के साथ आगे बढ रहे है बी.टेक पंाचवे सेमेस्टर के विद्यार्थी गुजरात टेक्निकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट मे राॅक मैकेनिकल टेस्टिंग, मैटेरियल टेस्टिंग के बारे में लैबोरेटरी में टेªनिंग कर रहे हैं।
इसी कडी मे सिविल इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 32 छात्र एटीआई (एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) कानपुर में आटोकैड ट्रेनिंग (कम्प्यूटराइज्ड न्यूमेरिकल कंट्रोल) प्राप्त कर रहे है। ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों को थ्री डी एवं टू डी साॅफ्टवेयर , आटोकैड कमांड ,आईसो मैट्रिक एवं लाइन ड्रा करना सिखाया गया। ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी संतोष मंधनानी एवं दीप्ती शुक्ला कर रहे हैं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना