सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के बाॅयोटेक विभाग के ‘‘एम.एस.सी बाॅयोटेक्नालाॅजी’’ के 6 छात्रों का चयन ‘‘म.प्र. बाॅयोटेक काउंसिल भोपाल द्वारा एडवांस बाॅयोटेक टेªनिंग’’ के लिए किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए विभागध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे ने बताया कि इसमें छात्रों को फ्री टेªनिंग के लिए काउंसिल इस्पान्सरशिप के तहत 9000 रुपये/-प्रति छात्र दिया जा रहा है। यह टेªनिंग छात्र डायरेट्रेट आॅफ वीड सांइस रिसर्च जबलपुर जो कि इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च आॅर्गेनाइजेशन नई दिल्ली का प्रतिष्ठित अनुसंधान केन्द्र है। वहां पर एडवांस बाॅयोटेक्नालाॅजी टेªनिंग के रूप में उन्नत फरर्मेन्टर, एडवांस मालिक्यूलर बाॅयोलाॅजी टेक्निकल और माइक्रोबियल टेक्नालाॅजी विषय पर पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण वरिष्ठ वैज्ञानिकों के निर्देशन में प्राप्त करेगें। चयनित छात्र आकांक्षा पाण्डेय, अनीता बागरी, अशोक कुमार, प्रिया सिंह, पुष्पा पटेल साधना सिंह है।
एकेएसयू में कैम्पस प्लेसमेंट आज
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना में 29 जनवरी को ‘‘कैम्पस प्लेसमेंट’’ का आयोजन किया जाएगा । इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने बताया कि ‘‘रेक्ट्रा आई.टी. इन्फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड इंदौर’’ द्वारा कैम्पस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एम.सी.ए, बी.सी.ए, बी.एस.सी आई.टी, एम.बी.ए, बी.बी.ए, बी.काॅम के विद्यार्थी भाग लेगें।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना