सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना मे बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजन का कार्यक्रम रखा गया। माॅ वीणावादिनी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद सभी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ एवं बसंत पंचमी के अवसर पर सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे भाग लिया। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों एवं छात्र -छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों की मतदाता सूची में भागीदारी को बढाने के लिए शपथ दिलाई ‘‘ हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में निष्ठा रखते हुए प्रण करते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों की गरिमा को बनाए रखेंगे और प्रत्येक चुनाव में वोट देंगे और धर्म, वंश, जाति, समुदाय, भाषा और अन्य किसी भी प्रभाव में आकर वोट नहीं देंगे‘‘ इस मौके पर सभी संकाय के फैकल्टीज उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना