b2ap3_thumbnail_15a22.1.jpgb2ap3_thumbnail_15a22.2.jpgb2ap3_thumbnail_15a22.3.jpgb2ap3_thumbnail_15a22.4.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 15 एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 20 छात्रों ने एटीआई (एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) कानपुर में 5 जनवरी से 16 जनवरी तक सीएनसी ट्रेनिंग (कम्प्यूटराइज्ड न्यूमेरिकल कंट्रोल) एवं पीएलसी (प्रोग्रामेबल लाॅजिक कंट्रोल) की ट्रेनिंग प्राप्त की। मैकेनिकल के विद्यार्थियों ने सीएनसी ट्रेनिंग के दौरान सीएनसी लेथ मशीन से रिलेटेड प्रोग्राम, कोडिंग करना सीखा वहीं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को वाटर लेवल इंडीकेटर, बाॅटल फिलिंग प्लांट, स्टेपर मोटर, सिंपल ट्रेफिक लाइट सिस्टम में कोडिंग करना सिखाया गया। जिससे मैन पावर तो कम होता ही है, सिस्टम भी स्वचालित हो जाता है। ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी अभिनव श्रीवास्तव एवं आशुतोष दुबे ने किया।

एकेएसयू की परीक्षाओं का समापन
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना की सेमेस्टर परीक्षाएं 24 जनवरी 2015 को समाप्त हो रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा ने बताया कि सत्र-2014-15 के लिए विभिन्न संकाय बी.टेक.इंजीनियरिंग,एग्रीकल्चर, मैनेजमेंट, काॅमर्स, बी.एड., कम्प्यूटर सांइस, बाॅयोटेक, फूड टेक्नालाॅजी, फार्मेसी, एम.एस.डब्ल्यू की सेमेस्टर परीक्षाएं 16 दिसम्बर से प्रारंभ हुई थी और यह 24 जनवरी तक समाप्त हो रही है।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना