b2ap3_thumbnail_15a19.b2.jpgb2ap3_thumbnail_15a19.b3.jpgb2ap3_thumbnail_15a19.b5.jpgb2ap3_thumbnail_15a19.b6.jpgसतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना प्रोफेशनल और एज्यूकेशनल डेवलपमेंट के पथ पर नियमित फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित करता है। इसी कड़ी मे विश्वविद्यालय के कम्पयूटर लेबोरेटरी मे तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया ।
ये विषरहे शामिल 

फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के पहले दिन फैकल्टीज को माइक्रोसाफ्ट आॅफिस वर्ड में डाक्यूमेंट क्रिएट करना, सेव करना, एडिट करना जैसे बेसिक प्रेक्टिकल्स परफार्म करवाये गये।दूसरे दिन फैकल्टीज को इंटरनेट, वल्र्ड वाइब वेब एवं कम्प्यूटर हार्डवेयर और मेंटीनेंस के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई।कर्यक्रम के अंतिम दिन प्रतिभागियों को सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक एवं एनएसटू से संबधित जानकारियां दी गई ।

विभिन्न संकाय के फैकल्टीज हुए शमिल
तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाया के फैकल्टीज शमिल हुए जिन्हे कार्यक्रम मे कम्पयूटर के बेसिक नालेज के साथ वर्तमान की जरूरतो के हिसाब से कम्प्यूटर की तकनीकी जानकारियों से रूबरू करवाया गया।
फेसबुक ,टवीट्र , वाट्सएप के साथ सम्पन्न हुई कार्यशाला मे विभिन्न संकाय के फैकल्टीज ने अपग्रेडेशन प्राप्त किया एकेएस विश्वविद्यालय मे आनगोइंग प्रोफेशनल लर्निंग एक सतत् प्रक्रिया है। जिसमें फैकल्टीज ने सिöहस्त प्रशिक्षकों से की-प्वाइंटस प्राप्त किए वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने भविष्य में भी विकासात्मक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयेजित करने की बात की ।एफडीपी प्रोग्राम के सर्टिफिकेट्स भी फैकल्टीज को दिए जाएगें।
एकेएस विमीडिया विभागश्वविद्यालय, सतना